हर पल खुदा से यही मांगता हूँ ,
सदा यूँ ही दुल्हन की तरह सजती रहो !
ना गम की परछाइयाँ आये कभी ,
सदा यूँ ही हंसती रहो !!
मैंने तो जोड़ लिया है तुमसे
दिल का रिश्ता ,
सदा यूँ ही
मेरे दिल में बसती रहो !!!
अब ना जी पाऊंगा
कभी तुम्हारे बिन ,
सदा यूँ ही
मुझसे प्यार करती रहो !!!!
1 comment:
बहुत खूबसूरत। शुभकामनायें
Post a Comment